नम आंखों से अजय देवगन ने किया पिता का अंतिम संस्कार, ढांढस बंधाने पहुंचे बड़े सितारे
मुंबई में शाम 6 बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान शाहरुख खान, संजय दत्त, अभिषेक बच्चन सहित बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे मौजूद रहे.
आज अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का मुंबई में निधन हो गया. उनकी उम्र 85 साल थी. वीरू देवगन लंबे समय से काफी बीमार चल रहे थे.
अभिनेता सनी देओल और बॉबी देओल भी अजय देवगन के घर पहुंचे और ढाढस बधाया.
अभिनेता संजय दत्त भी अजय देवगन के घर के बाहर नज़र आए.
आपको बता दें कि तबियत ज्यादा खराब होने के बाद आज सुबह वीरु देवगन को मुंबई के सुर्या अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनका निधन हो गया.
आपको बता दें कि वीरु देवगन बॉलीवुड के जाने माने एक्शन कोरियोग्राफर थे. और उन्होंने बॉलीवुड में करीब 80 से ज्यादा फिल्मों में एक्शन सीन डायरेक्ट किए हैं.
बेटे अजय देवगन ने उनकी अर्थी को कंधा दिया और उन्हें मुखाग्नि दी.
ये तस्वीरें शाम करीब 6 बजे की हैं जब अंतिम संस्कार के लिए वीरु देवगन के पार्थिव शरीर को ले जाया जा रहा था.
वीरू देवगन के निधन से पूरा बॉलीवुड सकते में है.
आज पूरा बॉलीवुड सोशल मीडिया के जरिए वीरु देवगन को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहा है. (Photos: Manav Mangalani)
इस दुख की घड़ी में अजय देवगन का साथ देने के लिए बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे पहुंचे.
अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन भी अजय देवगन के घर पहुंचे.
सुपरस्टार शाहरुख खान ये खबर सुनते ही अजय देवगन के घर पहुंचे.