In Pics: चाचा बने वरुण धवन, गर्लफ्रेंड नताशा संग भतीजी से मिलने पहुंचे अस्पताल
वरुण और नताशा अक्सर ही साथ में स्पॉट किए जाते हैं. (तस्वीर: मनाव मंगलानी)
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ मुंबई में एक अस्पताल के बाहर नजर आए. बता दें कि वरुण के भाई रोहित धवन की पत्नी जान्हवी ने बेटी को जन्म दिया है. (तस्वीर: मनाव मंगलानी)
ऐसे में वरुण नताशा के साथ अस्पताल के बाहर स्पॉट किए गए. (तस्वीर: मनाव मंगलानी)
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि वरुण नताशा को गाड़ी में बैठाने के लिए दरवाजा खोले खड़े हैं.
फिल्मों की बात करें तो आखिरी बार वरुण फिल्म 'अक्टूबर' में नजर आए थे. (तस्वीर: मनाव मंगलानी)
इसके साथ वो बहुत जल्द अनुष्का शर्मा के साथ फिल्म 'सुई धागा' में नजर आने वाले हैं. (तस्वीर: मनाव मंगलानी)
नताशा को गाड़ी में बैठाने के बाद वरुण ने फैंस का अभिवादन भी किया और साथ ही कैमरा को भी जमकर पोज दिए. (तस्वीर: मनाव मंगलानी)
हालांकि वरुण अपनी पर्सनल लाइफ को सभी के दूर रखना पसंद करते हैं. (तस्वीर: मनाव मंगलानी)
कुछ ही समय पहले वरुण ने बताया था कि नताशा अपनी पर्सनल लाइव को रिवील नहीं करना चाहती जिसके कारण वो अपने रिलेशन को लेकर कभी भी खुलकर बाते नहीं करते हैं. (तस्वीर: मनाव मंगलानी)
हाल ही में वरुण नताशा के साथ सोनम कपूर की वेडिंग में गए थे जहां दोनों ने काफी मस्ती की थी. (तस्वीर: मनाव मंगलानी)
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि नताशा को गाड़ी में बैठाकर वरुण दूसरे दरवाजे से अंदर जा रहे हैं. (तस्वीर: मनाव मंगलानी)