मां दुर्गा के दर्शन करने काजोल, जया बच्चन, सुमोना और वरुण सहित कई बड़ी हस्तियां पहुंचीं पंडाल, देखेंं तस्वीरें
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 18 Oct 2018 05:09 PM (IST)
1
हर तरफ नवरात्रि की धूम है. आज नौवें दिन मुंबई में बॉलीवुड के कई सितारे दुर्गा पंडाल पहुंचे और पूजा अर्चना की. आगे देखिए तस्वीरें
2
टीवी एक्ट्रेस सुमोना भी यहां मौजूद थीं.
3
काजोल हर साल नवरात्रि में पूजा करने पंडाल जातीहैं.
4
फोटो साभार: मानव मंगलानी
5
अभिनेत्री काजोल भी यहां ट्रेडिशनल अवतार में पहुंचीं और मां की आराधना की.
6
अभिनेता वरुण धवन भी दुर्गा पंडाल पहुंचे और पूजा की.
7
आमिर खान की पत्नी किरण राव भी बेटे के साथ पंडाल पहुंचीं.
8
अभिनेत्री दीपशिखा भी यहां नज़र आईं.
9
जया बच्चन इससे पहले अमिताभ बच्चन और बेटी श्वेता के साथ कल भी पंडाल पहुंची थीं.
10
अभिनेत्री जया बच्चन जुहू स्थित इस दुर्गा पंडाल पहुंचीं.