उरी अटैक: शहीद हुए जवानों के परिवारों को एक शो की पूरी कमाई देंगे अजय देवगन!
अजय ने ‘शिवाय’ में अभिनय के साथ निर्देशन और सह-निर्माण किया है. यह दिवाली के आसपास 28 अक्टूबर को रिलीज होगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजय ने कहा, 'शिवाय के रिलीज डेट का जो सबसे बड़ा शो होगा उसकी कमाई उरी हमले के पीड़ित परिवार को दिया जाएगा.'
अजय ने आगे कहा, 'सभी डिस्ट्रीब्यूटर को कह दिया गया है कि पहले दिन के सभी शो के कलेक्शन की जानकारी दी जाए.'
सभी शो के कलेक्शन की जानकारी मिलने से यह पता चल जाएगा कि किस शो की कमाई सबसे ज्यादा हुई है. जिस शो की कमाई सबसे ज्यादा होगी उसे उरी हमले में शहीद जवानों के परिवारों को दिया जाएगा.
फिल्मकार-अभिनेता अजय देवगन ने अपनी आने वाली फिल्म 'शिवाय' के एक शो की पूरी कमाई उरी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों को देने का फैसला किया है.
अजय के अलावा, इसमें साय्येशा सैगल, वीर दास और गिरीश कर्नाड जैसे सितारे प्रमुख भूमिका में हैं.
अजय ने कहा, “सोच की दृष्टि से ‘शिवाय’ और ‘शिवा’ में समानता है. दोनों परिवार और दोस्तों से प्यार करते हैं. समाज में संतुलन बनाए रखने के लिए बुराई को नष्ट करते हैं. मुझे यकीन है कि बच्चे इससे इंस्पायर्ड होंगे और जैसे ‘शिवा’ को पसंद करते हैं वैसे ही ‘शिवाय’ को भी करेंगे.”
अजय देवगन का यह भी मानना है कि उनके निर्देशन में बनी फिल्म ‘शिवाय’ से बच्चे जरूर इंस्पायर्ड होंगे. अजय की ‘शिवाय’ टीवी शो ‘शिवा’ से संबंधित है और उन्हें यकीन है कि यह फिल्म को बच्चों खूब पसंद आएगी.