Photos: कभी ताज होटल में वेटर का काम करता था ये एक्टर, आज ऐसे होता है स्वागत
बोमन ने कई सालों तक फोटोग्राफी की जिसके बाद उनकी मुलाकात बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर श्यामक डावर हुई. इसी के बाद उन्हें मुन्नाभाई MBBS में काम करने का ऑफर मिला. पिछले करीब 17 सालों से बोमन फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग से फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं.
इसके बाद बोमन ने अपने शौक को अपना करियर बनाने का फैसला किया और बन गए फोटोग्राफर. बोमन की पहली तस्वीर के लिए उन्हें 25 रुपए मिले थे.
पारिवारिक समस्याओं के चलते बोमन को अपनी नौकरी छोड़नी पड़ी और उन्होंने अपनी फैमली शॉप संभालना शुरू किया. उन्होंने करीब 14 साल तक शॉप संभाली.
बोमन पढ़ाई में बहुत अच्छे नहीं थे, जिसके चलते उन्होंने एक नामी होटल में वेटर की नौकरी करनी शुरू कर दी. उन्होंने होटल ताज में करीब दो साल तक वेटर की नौकरी की है.
बोमन का बचपन से ही कई समस्याओं से जूझते रहे हैं. बोमन बताते हैं कि बचपन में वो तुतलाकर बोलते थे और उन्हें dyslexia नामक बीमारी भी थी.
बहुत कम लोग जानते हैं कि बोमन जवानी के दिनों से फिल्मों में आने के लिए स्ट्रगल नहीं कर रहे थे बल्कि उन्होंने तो 42 साल की उम्र में पहली बार कैमरा फेस किया था.
बोमन इरानी आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं, बोमन उन स्टार्स में से हैं जिन्होंने बॉलीवुड में बिना किसी गॉडफादर के अपनी पहचान बनाई है.