Photos: फिल्मफेयर अवॉर्ड्स छोड़ रणवीर से मिलने पहुंची दीपिका, जल्दबाजी में हो गई ये गलती!
ABP News Bureau | 02 Dec 2017 04:43 PM (IST)
1
आप तस्वीर में देख सकते हैं कि इस रणवीर के साथ और ये इस अवॉर्ड नाइट की तस्वीर में दीपिका का हेयर स्टाइल से लेकर मेकअप भी सेम है.
2
अब ये तो वक्त आने पर ही पता चल पाएगा कि आखिर ऐसा क्या था जो दीपिका को इतनी जल्दी में रणवीर के पास जान पड़ा.
3
आप देख सकते हैं कि रणवीर के साथ वाली तस्वीर में और अवॉर्ड नाइट की इस तस्वीर में दीपिका का हेयर स्टाइल से लेकर मेकअप सब सेम है.
4
देर रात रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण हाथों में हाथ डाले डायरेक्टर जोया अख्तर के घर से बाहर आते नजर आए.
5
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स से निकलने के बाद दीपिका सीधा पहुंची अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड रणवीर सिंह के पास.
6
जब सारा बॉलीवुड फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में व्यस्त था उस समय प्यार के ये दो पंछी हाथों में हाथ डाले डीनर डेट पर पहुंचे थे जोया अख्तर के घर.