ट्रेलर लॉन्च पर दुल्हनिया आलिया के साथ वरूण धवन की बुलेट पर हुई धमाकेदार एंट्री, देखें Pics
अभिनेत्री आलिया भट्ट और वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. ये इससे पहले रिलीज हई फिल्म ‘हंपटी शर्मा की दुल्हनिया’ का सीक्वल है.
(Solaris images)
(Solaris images)
इस लॉन्च पर वरूण धवन की दुल्हनिया आलिया भट्ट के साथ बुलेट पर धमाकेदार एंट्री हुई.
(Solaris images)
इस फिल्म का ट्रेलर कल मुंबई में लॉन्च किया गया है.
फिल्म में भी इस जोड़ी की बाइक पर कुछ सीन्स देखने को मिलेंगे.
(Solaris images)
अभिनेता ने कहा, “इस फिल्म में मैंने खुद को फिर से सामने लाया है. और इसके लिए हमारे निर्देशक शशांक (खेतान) ने काफी मदद की. उन्होंने मुझे बताया कि यह मत सोचो की तुम कौन हो और कहां से आए हो. मैं ऐसा महसूस कर रहा था जैसे कि यह मेरी पहली फिल्म हो.”
यह फिल्म 10 मार्च को रिलीज होगी.
(Solaris images)
(Solaris images)
(Solaris images)
वरुण फिल्म में छोटे शहर के मध्यमवर्गीय व्यक्ति की भूमिका में हैं.
(Solaris images)
उन्होंने कहा, “आलिया फिल्म में एक अच्छी बहू के किरदार में है.”
ट्रेलर लांच की शुरुआत फिल्म के मुख्य वरुण धवन और आलिया भट्ट के स्टेज परफॉर्मेस से हुई.
फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं.
‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है.