पापा के साथ जाह्नवी की ये तस्वीर हो रही है वायरल, देखकर आ जाएगी श्रीदेवी की याद
बता दें कि ये अवॉर्ड लेकर बोनी कपूर इमोशनल हो गए और कहा कि यह श्रीदवी का पहला नेशनल अवॉर्ड है इसलिए यह पूरे परिवार के लिए गर्व का क्षण है. इसके बाद बोनी कपूर ने श्रीदेवी के ट्विटर अकाउंट से उनके अवॉर्ड की तस्वीर भी शेयर की.
बता दें कि जाह्नवी फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं.
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को फिल्म मॉम में बेहतरीन अदाकारी के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. ये अवॉर्ड लेने उनके पति बोनी कपूर और दोनों बेटियां खुशी कपूर और जाह्नवी कपूर पहुंचीं. इस अवॉर्ड समारोह में जाह्नवी की पापा बोनी के साथ एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसे देखकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे.
इस मौके पर दोनों ही बेटियां बहुत खूबसूरत लग रही थीं.
इस खास मौके पर अवॉर्ड को लेने बेटी जाह्नवी मां श्रीदेवी की साड़ी पहनकर पहुंचीं थीं. जो साड़ी जाह्नवी ने पहनी उसे श्रीदेवी भी एक फंक्शन में पहन चुकी हैं और ये उनकी पसंदीदा साड़ियों में से एक है.
सोशल मीडिया पर श्रीदेवी और बेटी जाह्नवी की ये तस्वीर खूब पसंद की जा रही है. फैंस इसे देखकर इमोशनल हो रहे हैं.
2013 में हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड के दौरान श्रीदेवी की बोनी कपूर के साथ ऐसी ही एक तस्वीर क्लिक की गई थी.
इस अवॉर्ड समारोह के दौरान जब बोनी कपूर को माथे पर पसीना आया तो बेटी जाह्नवी कुछ इस तरह रुमाल से उसे पोछती नज़र आईं. जाह्नवी की ये तस्वीर वायरल हो रही है और श्रीदेवी की याद भी दिला रही है.