अफेयर की खबरों के बीच रनबीर कपूर के साथ डिनर करने पहुंचीं आलिया भट्ट, देखें
डिनर के बाद सभी काफी अच्छे मूड में नजर आ रहे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
ये पहली बार है तजब आलिया और रनबीर की जोड़ी किसी फिल्म में साथ नजर आने वाली है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
'ब्रह्मास्त्र' 15 अगस्त 2019 को रिलीज होने वाली है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
हाल ही में ये दोनों डायरेक्टर जोया अख्तर के यहां डिनर पार्टी में भी पहुंचे थे. यहां कई सारे स्टार्स थे लेकिन रनबीर और आलिया पार्टी के बीच से साथ में निकल गए थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग की शुरुआत से ही रनबीर और आलिया के रिलेशन की खबरें आ रहे हैं. हालांकि अभी दोनों में से किसी ने इसपर खुलकर बात नहीं की है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान इनके साथ डायरेक्टर करन जौहर भी नजर आए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट और रनबीर कपूर बहुत जल्द फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं. काफी समय से दोनों से अफेयर की खबरों से फिल्मी गलियारा गुलजार है. ऐसे में एक बार से दोनों डिनर के बाद साथ नजर आए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)