In Pics: ब्वॉयफ्रेंड आदर जैन के साथ लंदन में न्यू ईयर सेलिब्रेट कर लौटीं तारा सुतारिया, यहां देखिए तस्वीरें
बॉलीवुड अभिनेत्री तारा सुतारिया हाल ही में मुबंई एयरपोर्ट पर आदर जैन के साथ स्पॉट हुईं. तारा आदर जौन के साथ लंदन में न्यू ईयर सेलिब्रेट कर के आई हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
बता दें कि इससे पहले भी तारा कई खास मौके पर आदर और उनके पूरे परिवार के साथ खास अंदाज में दिखाई दे चुकी हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
इसके साथ ही कैप और गॉगल्स के साथ तारा ने अपने इस लुक को कंप्लीट किया था. (Photo Credit: Manav Manglani)
वहीं तारा क्रॉप टॉप और ट्राउजर्स में काफी कूल लग रही थी. (Photo Credit: Manav Manglani)
आदर इस दौरान रेड कलर के ट्रैक सूट में काफी कैजुअल लुक में दिखाई दे रहे थे. (Photo Credit: Manav Manglani)
हालांकि इस दौरान तारा के लुक से अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्होंने पैपजारी की नजरों से बचने की पूरी कोशिश की लेकिन वो बच नहीं पाईं. (Photo Credit: Manav Manglani)
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इस दौरान आदर की नजरें तारा पर टिकी हुई थीं. (Photo Credit: Manav Manglani)
काफी समय से तारा और आदर जैन के रिलेशन की खबरे हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
बता दें कि आदर जैन करीना कपूर की बुआ रीमा जैन के छोटे बेटे हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)