In Pics: तनीषा मुखर्जी के साथ बिकिनी पहन स्विमिंग पूल में उतरीं मम्मी तनुजा, सालों बाद दिखा ऐसा अंदाज
'बिग बॉस' के घर में उनकी अरमान मलिक के साथ काफी नजदीकियां रहीं. हालांकि उन्होंने कभी इस बात को नहीं माना. (Photo: tanishaamukerji)
आपको बता दें कि 'बिग बॉस' के बाद तनीषा की काफी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ी. (Photo: tanishaamukerji)
हालांकि फैंस तनुजा और तनीशा के साथ पूल में उनकी बड़ी बहन काजोल को काफी मिस कर रहे हैं. (Photo: tanishaamukerji)
तनीषा आए दिन अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं लेकिन उनकी मम्मी तनुजा का ऐसा अंदाज सालों बाद ही देखने को मिला है. (Photo: tanishaamukerji)
आपको बता दें कि तनीषा सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी बोल्ड तस्वीरें पोस्ट करती नजर आती हैं. (Photo: tanishaamukerji)
तस्वीर पोस्ट करते हुए तनीषा ने बेहद खूबसूरत सा कैप्शन भी दिया है. (Photo: tanishaamukerji)
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि तनीषा अपनी मम्मी और दिग्गज अभिनेत्री तनुजा के साथ स्विमिंग पूल में आनंद लेती हुई नजर आ रही हैं. (Photo: tanishaamukerji)
ये तस्वीरें अंडमान निकोबार आईलैंड की हैं जहां आजकल तनीषा अपनी मां के साथ हॉलिडे इंजॉय कर रहीं हैं. (Photo: tanishaamukerji)
एक्ट्रेस और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट तनीषा मुखर्जी ने हाल ही में अपनी मां तनुजा के साथ स्विमिंग सूट में तस्वीरें शेयर की हैं. दोनों की ये तस्वीरें इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही हैं. (Photo: tanishaamukerji)