बेटे तैमूर का बर्थडे सेलिब्रेट कर मुंबई लौटे सैफ-करीना, देखें तस्वीरें
तैमूर की स्माइल से लेकर उसकी कपड़ों तक की चर्चाएं मीडिया में होती हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
लाइमलाइट की बात करें तो तैमूर जब भी कहीं जाते हैं सबका ध्यान बड़े-बड़ें स्टार्स से हटकर उनपर ही रहता है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
तैमूर के बर्थडे के सेलिब्रेशन की तस्वीरें करिश्मा कपूर से सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी जिन्हें फैंस ने काफी पसंद किया है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
स्टार किड्स की पैपुलैरिटी में सबसे पहला नाम तैमूर का ही आता है. सोशल मीडिया पर किसी स्टार किड से सबसे ज्यादा फैंस एकाउंट्स हैं तो वो भी तैमूर के ही हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आपको बता दें कि तैमूर अली खान इसी साल 20 दिसम्बर को ही 1 साल के हुए हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
तैमूर लाल रंग की स्वैटशर्ट और नीले रंग की में बहुत क्यूट लग रहे थे. वहीं करीना जींस और फुल स्लीव्स टॉप में सनग्लासेज में बेहतरीन एयरपोर्ट लुक में नजर आईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सैफ-करीना और तैमूर तीनों ही थके हुए लग रहे थे. तैमूर पापा की गोद में थे वहीं करीना बैग्स संभालती नजर आईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
तैमूर की एक से बढ़कर एक क्यूट तस्वीर आपने देखी होगी लेकिन इस बार को फोटो क्लिक कराने के मूड में नहीं लग रहे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
तैमूर का पहला बर्थडे पटौदी पैलेस में मनाने के बाद करीना कपूर खान और सैफ अली खान बेटे तैमूर को गोद में लिए एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)