20 साल में कितने बदले सलमान, देखें क्या कहती हैं पुरानी और आज की तस्वीरें
1998 के काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को 5 दोषी करार देते हुए 5 साल की सजा सुनाई है. सलमान को जोधपुर की सेंट्रल जेल में भेज दिया गया है.
सलमान खान की जेल से कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं, जिनमें उनकी बॉडी लेंग्वेज को लेकर काफी सारी बातें सामने आ रही हैं.
इसके बाद सलमान की जेल से एक वीडियो सामने आई जिसमें वो जेल में जाते नजर आ रहे थे. इस वीडियो में भी सलमान की बॉडी लेंग्वेज और एटीट्यूड काफी स्ट्रांग दिखा, ऐसा लग रहा था मानो सलमान अपने फैंस को ये जताने की कोशिश कर रहे हों कि वो इस हाल में भी ठीक हैं और खुद को संभाल सकते हैं.
सलमान खान की एक तस्वीर भी सामने आईं जिसमें वो एक कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में भी सलमान की बॉडी लेंग्वेस काफी स्ट्रांग नजर आई. वो शांत लेकिन गंभीर अवस्था में नजर आए.
ये तस्वीर साल 1998 की है जिस वक्त सलमान खान को इस केस में पहली बार गिरफ्तार किया गया था और पुलिस ने उनके बयान दर्ज किए थे. इस तस्वीर में भी सलमान की बॉडी लेंग्वेज कुछ-कुछ वैसी ही जैसी आज नजर आ रही थी.
मुंबई से जोधपुर और फिर फैसले के दिन से जेल तक सलमान खान काले रंग की टीशर्ट और शर्ट पहने दिखे. सलमान दोनों ही दिन ब्लू रंग की जींस पहने नजर आए.
इस तस्वीर में हमने दोनों तस्वीरों को कंपेयर किया है. दोनों ही तस्वीरों में बहुत ज्यादा अंतर नजर नहीं आ रहा है. हालांकि इन दोनों ही तस्वीरों में 20 साल का अंतराल है.