WEEKEND पर मम्मी करीना के साथ टाइम स्पेंड करते दिखे तैमूर, देखें PHOTOS
इस वीकेंड करीना और तैमूर कई जगह साथ नजर आए. इस तस्वीर में आप तैमूर की तीन अलग-अलग तस्वीरें देख रहे हैं. तीनों ही तस्वीर इस वीकेंड की हैं.
(सभी तस्वीरें - मानव मंगलानी)
अब फिल्म रिलीज हो चुकी है और लोगों को पसंद भी आ रही है. अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर बेटे तैमूर के साथ वक्त बिता रही हैं.
इस तस्वीर में करीना कपूर खान के साथ तैमूर रविवार को नानी हउस लेकर पहुंची थी. इस दौरान करीना कपूर अपनी फिल्म की टैगलाइन 'not a chick flick' की टी-शर्ट पहने नजर आ रही हैं.
मम्मी करीना कपूर खान पिछले कुछ दिनों से अपनी फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के प्रमोशन्स में इतना व्यस्त थी कि वो अपने छोटे नवाब के साथ वक्त नहीं बिता पा रही थीं.
(सभी तस्वीरें - मानव मंगलानी)
(सभी तस्वीरें - मानव मंगलानी)
इस दौरान वो ब्लू टीशर्ट में नजर आए और इस दौरान तैमूर थोड़ा बेचैन भी नजर आ रहे थे.
ये तस्वीर भी शनिवार शाम की ही है जब तैमूर अपनी नैनी के साथ घूमने निकले थे.
इस दौरान वो बेहद क्यूट पिंक शर्ट में नजर आए. इस के साथ उन्होंने क्रीम कलर की शॉर्ट्स के साथ टीम अप किया था.
ये तस्वीर शनिवार की है जब तैमूर अपनी मासी करिश्मा कपूर के घर पहुंचे थे.