In Pics: मौसी करिश्मा कपूर के साथ घूमने निकले तैमूर अली खान, कागज पर पैन से की कलाकारी
पैदाइश के साथ लाइमलाइट में बने रहने वाले अभिनेत्री करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान की लेटेस्ट तस्वीरें उनकी मौसी करिश्मा कपूर के साथ सामने आई हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इसके बाद वो अपने मम्मी-पापा के साथ स्विटजरलैंड में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए गए थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बता दें कि दिसंबर में सैफ और करीना ने बेटे तैमूर का दूसरा बर्थडे केपटाउन में सेलिब्रेट किया था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
महज दो साल की उम्र में ही तैमूर पैपराजी और लाइमलाइट को हैंडल करना बखूबी सीख चुके हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
तैमूर रोज़ाना ही पापाराज़ी के फ्रेम में रहते हैं. उनकी नई नई तस्वीरें रोज़ाना आती रहती हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आपको बता दें कि तैमूर बॉलीवुड के तमाम स्टार किड्स में सबसे ज्यादा चर्चा में रहते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान तैमूर की निगाहें पैपराजी पर ही टिकी रहीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
करिश्मा अक्सर ही तौमूर को खिलाती और घुमाती स्पॉट की जाती हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
तैमूर के हाथ में कागज और कलर देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो अब पढ़ना और लिखना सीख रहे हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान तैमूर एक कागज और कलर से खेलते दिखाई दिए, जैसा की आप तस्वीरों में साफ देख सकते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
हाल ही में करीना कपूर की बड़ी बहन करिश्मा कपूर अपने भांजे को आउटिंग के लिए लेकर गई. (तस्वीर: मानव मंगलानी)