In Pics: तैमूर का दूसरा बर्थडे मनाने के लिए साउथ अफ्रीका रवाना हुए सैफ-करीना
बॉलीवुड स्टार करीना कपूर खान और सैफ अली खान अपने बेटे तैमूर अली खान का दूसरा बर्थडे मनाने के लिए साउथ अफ्रीका रवाना हो गए हैं. इस दौरान एयरपोर्ट से तीनों की बेहद क्यूट तस्वीरें हम आपके लिए लाए हैं जिन्हें आप आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बी टाउन के सबसे लोकप्रिय स्टार किड तैमूर अली खान 20 दिसंबर को अपना दूसरा बर्थडे मनाने वाले हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए तैमूर मम्मी-पापा सैफ अली खान और करीना कपूर के साथ देश से बाहर रवाना हो चुके हैं. तैमूर अपना दूसरा बर्थडे साउथ अफ्रीका में मनाने वाले हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होते हुए तैमूर यहां पापा सैफ के कंधे पर बैठे दिखे. इस दौरान वो बेहद खुश नजर आ रहे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
पैपराजी को देखकर तैमूर काफी क्यूट एक्सप्रेसंश दे रहे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
खबरों की माने तो बताया जा रहा है कि करीना अपने वर्क कमिटमेंट के चलते साउथ अफ्रीका गई हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस वजह से सैफ और तैमूर भी उनके साथ पार्टी करने निकले हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आपको बता दें कि पिछले साल तैमूर का पहला बर्थडे सैफ-करीना ने अपनी पूरे परिवार के साथ हरियाणा में पटौदी पैलेस में सेलिब्रेट किया था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बता दें 2 हफ्ते पहले से ही तैमूर के बर्थडे का सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
हाल ही में बॉलीवुड के कई दूसरे स्टारकिड उनके घर पहुंचे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
तैमूर के बर्थडे से पहले एक खास पार्टी हुई जिसमें तैमूर के दोस्तों को बुलाया गया था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
ये पहली बार नहीं है जब तैमूर किसी फॉरेन ट्रिप पर जा रहे हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सैफ-करीना अक्सर ही बेटे को छुट्टियां मनाने के लिए विदेश लेकर जाते रहते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)