पापा सैफ संग बैडमिंटन खेलते नज़र आए साहबज़ादे तैमूर अली खान, देखें ये खास तस्वीरें
सैफ अली खान और करीना कपूर के साहबज़ादे यानी तैमूल अली खान रोज़ ही सुर्खियों में रहते हैं. अक्सर उनकी मासूम अदाएं पापाराज़ी को अपना दीवाना बना लेती हैं. तैमूर उन स्टार किड्स में से हैं जिनकी तस्वीरें लगभग रोज़ ही देखने को मिलती हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान सैफ अली खान भी अपने लाडले बेटे को बैडमिंटन सिखाते नज़र आए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
पापाराज़ी उनकी एक एक तस्वीर के लिए दिनभर मशक्कत करते नज़र आते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
तैमूर की फैन फॉलोविंग बॉलीवुड के अन्य किसी भी स्टार किड से कहीं ज़्यादा है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
खास बात तो यह है कि तैमूर उन चुनिंदा बच्चों में से हैं जो पैदा होते ही ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
तैमूर इन तस्वीरों में हाथ में बैडमिंटन लिए खेलने की कोशिश करते दिख रहे हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आपको बता दें कि तैमूर अली खान अपनी पैदाइश के वक्त से ही सुर्खियों में रहना पसंद करते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बैडमिंटन देख तैमूर का भी दिल मचल उठा और वो भी इस खेल में हाथ आज़माने लगे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
दरअसल सैफ अली खान बैडमिंटन खेलने निकले थे इस दौरान वो बेटे तैमूर को अपने साथ ले गए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
तैमूर के अलग अलग रंग हमें रोज़ देखने को मिलते हैं, लेकिन यह पहली बार है जब वो अपने पापा के साथ बैडमिंटन की ट्रेनिंग लेते नज़र आए हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)