In Pics: घुड़सवारी का लुत्फ उठाते दिखे तैमूर अली खान, सामने आईं ये क्यूट तस्वीरें
पैदाइश के साथ लाइमलाइट में बने रहने वाले अभिनेत्री करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान की लेटेस्ट तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
घुड़सवारी की ट्रेनिंग के दौरान तैमूर की निगाहें पैपराजी पर ही टिकी रहीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
तैमूर इस दौरान रेड टी शर्ट, शॉर्ट्स और व्हाइट स्नीकर्स के साथ हैट में काफी कूल लुक में दिखाई दे रहे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बता दें कि तैमूर के हैट पर उनका नाम लिखा हुआ है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आपको बता दें कि तैमूर बॉलीवुड के तमाम स्टार किड्स में सबसे ज्यादा चर्चा में रहते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
तैमूर रोज़ाना ही पापाराज़ी के फ्रेम में रहते हैं. उनकी नई नई तस्वीरें रोज़ाना आती रहती हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
महज दो साल की उम्र में ही तैमूर पैपराजी और लाइमलाइट को हैंडल करना बखूबी सीख चुके हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बता दें कि दिसंबर में सैफ और करीना ने बेटे तैमूर का दूसरा बर्थडे केपटाउन में सेलिब्रेट किया था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इसके बाद वो अपने मम्मी-पापा के साथ स्विटजरलैंड में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए गए थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
(तस्वीर: मानव मंगलानी)