Inside Photos: पुनीत मल्होत्रा की बर्थडे पार्टी में कार्तिक और अनन्या ने की खूब मस्ती, बादशाह के साथ पहुंचीं परिणीति
पार्टी में बी टाउन की गॉसिप गर्ल्स मलाइका, अमृता और करीना भी पहुंची. हालांकि इस दौरान फैंस करीना को उनके गर्ल गैंग में काफी मिस कर रहे हैं.
पार्टी में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे भी एक दूसरे के साथ फिर से दिखाई दिए. काफी समय से दोनों डेटिंग की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं.
इस तस्वीर में आप पुनीत के संजय कपूर को देख सकते हैं.
मनीष मल्होत्रा, करण जौहर और कार्तिक के साथ पुनीत.
पार्टी की सभी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
बता दें कि पुनीत ही अनन्या और तारा सुतारिया की डेब्यू फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' को डायरेक्ट कर रहे हैं.
इस बर्थडे पार्टी में सभी सितारों ने खूब मस्ती की जिसकी काफी सारी इनसाइड तस्वीरें पुनीत ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की हैं.
फिल्म मेकर पुनीत मल्होत्रा ने शनिवार को अपने बर्थडे पर एक ग्रैंड पार्टी होस्ट की इस पार्टी में बी टाइन से जुड़ी हस्तियों ने बेहद शानदार अंदाज में शिरकत की. इस दौरान सभी की तस्वीरें देखने के लिए रुख कीजिए आगे की स्लाइड्स का.
ये हैं बर्थडे ब्वॉय पुनीत मल्होत्रा. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सोनाश्री सिन्हा. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सोनाश्री सिन्हा. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आयुष शर्मा. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
मानुशी छिल्लर. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
परिणीति चोपड़ा. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
परिणीति चोपड़ा और बादशाह. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
डायना पेंटी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
पूजा हेगड़े. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
फराह खान. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
अनन्या पांडे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
मोहित रैना. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
नुसरत भरुचा. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
करण जौहर. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आयशा शर्मा. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इमरान खान. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आगे की स्लाइड्स में देखिए पार्टी में शामिल होने जाते सितारों की तस्वीरें.