मीडिया को जीभ चिढ़ा कर फूटफूट कर रो पड़े तैमूर, कैमरे में कैद हुईं CUTE तस्वीरें
करीना कपूर खान बेटे तैमूर के पैदा होने के बाद अब पूरी तरह से अपने काम पर लौट आई हैं. इसी सिलसिले में वो अक्सर शूटिंग करते हुए स्पॉट की जाती हैं.
शुक्रवार सुबह करीना बेटे तैमूर के साथ महबूब स्टूडियोज में स्पॉट की गई. इस दौरान एक बेहद खास बात सामने आई.
फिर न जाने अचानक तैमूर को क्या हुआ मीडिया के कैमरों को जीभ दिखाकर अचानक मम्मी की गोदी में बैठे तैमूर रोने लगे.
इस दौरान तैमूर की क्यूट शरारतें मीडिया के कैमरे में कैद हो गईं. जैसा कि आप तस्वीरों में देख रहे हैं कि तैमूर मीडिया के कैमरों को देखकर जीभ निकालते नजर आ रहे हैं.
तैमूर ने बड़े ही शरारती अंदाज में मीडिया के कैमरों को जीभ दिखाई. उनकी ये शरारत उनकी आंखों में देखी जा सकती है.
तैमूर की इन हरकतों को देखकर सिर्फ मम्मी करीना ही नहीं बल्कि वहां मौजूद सभी लोग मुस्कुराने पर मजबूर हो गए. सभी तस्वीरें (मानव मंगलानी)