MOM करीना को बिजी देख अकेले वॉक कर मन बहला रहे हैं तैमूर, देखें तस्वीरें
ABP News Bureau | 27 May 2018 12:43 PM (IST)
1
कुछ वक्त पहले तस्वीरें आई थी जब मम्मी को मिस करते तैमूर प्रमोशन के दौरान ही करीना से मिलने पहुंच गए थे. (Photos: Manav Manglani)
2
जिस दौरान मम्मी और पापा अपने-अपने काम में बिजी थे तो बेबी तैमूर इवनिंग वॉक पर नजर आए. उनकी बेहद क्यूट तस्वीरें सामने आईं हैं.
3
वॉक के दौरान तैमूर ब्लू स्ट्रीप्स टी शर्ट और ऑरेंज शॉर्ट्स में दिखे. वहीं उन्होंने इसके साथ अपनी शॉर्ट्स से मैचिंग क्रॉक्स पहने हुए थे.
4
हमेशा की ही तरह तैमूर ने अपनी क्यूट हरकतों से सबका ध्यान अपनी तरफ खींच ही लिया.
5
तैमूर अपनी नैनी का हाथ पकड़े चलते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान वो मीडिया के कैमरों को भी देखते हुए नजर आ रहे हैं.
6
मम्मी करीना इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के प्रमोशन्स में व्यस्त हैं और बेबी तैमूर उन्हें बहुत मिस करते हैं.