प्ले स्कूल से घर जाते हुए कैमरे में कैद हुए तैमूर अली खान, देखें क्यूट PHOTOS
ABP News Bureau | 26 Apr 2018 09:32 PM (IST)
1
तैमूर इस दौरान लाल टी शर्ट में दिखे और वो नंगे पैर थे. आपको बता दें कि इन दिनों तैमूर बाहर जरा कम ही नजर आते हैं.
2
हमेशा की ही तरह इस बार भी तैमूर तस्वीरों में बेहद क्यूट लगे और वो फोटोग्राफर्स को लुक देते भी दिखे.
3
करीना कपूर के लाडले तैमूर अली खान प्ले स्कूल से घर जाते हुए मीडिया के कैमरों में कैद हुए.
4
(सभी तस्वीरें - मानव मंगलानी )
5
तस्वीरों में देखकर ऐसा लग रहा है मानो तैमूर को गर्मी ने परेशान कर दिया. उनका चेहरा एकदम लाल दिख रहा है.
6
वहीं, करीना की बात करें तो वो इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के प्रमोशन्स में व्यस्त हैं.
7
इससे पहले तैमूर मम्मी करीना और मौसी करिश्मा के बच्चों के साथ आउटिंग करते नजर आए थे.