Lakme Fasion Week में रैंप पर उतरीं ताहिर कश्यप, अपने कॉन्फिडेंस से जीता सबका दिल
अपनी तस्वीर शेयर करते हुए ताहिरा ने लिखा, रैंप पर वॉक करने से पहले मुझे ज्यादा न मुस्कुराने के लिए कहा गया था. लेकिन मैं खुद को रोक नहीं पाई. पहली बार और जबरदस्त मजा.
इस दौरान ताहिरा ने सफेद रंग की आउटफिट पहनी हुई थी और उसके साथ स्पोर्ट्स शूज पहने थे.
बता दें कि ताहिरा कश्यप एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी हैं. इन दोनों ने साल 2008 में शादी की थी.
अपने एक और पोस्ट में उन्होंने लिखा, क्या शानदार अनुभव था. मैंने ये पहली बार किया और मैं हमेशा सोचती थी कि रैंप पर वॉक करते हुए कैसा लगता होगा. ये शानदार अनुभव था.
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने हाल ही में लेक्मे फैशन वीक में रैंप पर वॉक किया.
ताहिरा ने वर्ल्ड कैंसर डे के मौके पर अपनी ये तस्वीर शेयर की. इस दौरान उन्होंने कैंसर से लड़ने के अपने अनुभव को साझा किया.
बता दें कि साल 2018 में ताहिरा ने ब्रेस्ट कैंसर को मात दी है. उन्हें पहले जीरो स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर था जिसका इलाज करवाया गया लेकिन उनका कैंसर ठीक नहीं हुआ और उन्हें एक बार कैंसर से ग्रस्त पाया गया . (सभी तस्वीरें - @tahirakashyap)
दोनों के दो बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी है.
ताहिरा ने खुद बताया कि ये पहली बार है जब उन्होंने रैंप पर वॉक किया है. ये अनुभव उनके लिए बेहद नया और बेहतरीन था.