PHOTOS: देर रात ब्लैक डेयरिंग लुक में पार्टी करते 48 साल की तबू की ये तस्वीरें आई सामने, उम्र को मात देती दिखीं
बॉलीवुड अभिनेत्री तबू हाल ही में सोनाली बेंद्रे के पति गोल्डी बहल के बर्थडे बैश में शिरकत करने के लिए पहुंचीं. (Photo Credit: Manav Manglani)
बता दें कि तबू सिंगल हैं और उन्होंने शादी नहीं की है. (Photo Credit: Manav Manglani)
तबू ने अभी तक अपने करियर में 50 से ज़्यादा हिंदी फिल्मों में काम किया है. (Photo Credit: Manav Manglani)
तबू को इस अंदाज को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
इस फिल्म में तबू ईशान खट्टर के साथ दिखाई देने वाले हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
तबू जल्द ही मीरा नायर की 'अ सुटेबल बॉय' में दिखाई देने वाली हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
'अंधाधुन' और 'दे दे प्यार दे' जैसे फिल्मों में दिखाई दे चुकी तबू के आने वाले प्रोजेक्ट्स का काफी बेसब्री से इंतजार है. (Photo Credit: Manav Manglani)
तबू की गिनती बी टाउन की सक्सेसफुल एक्ट्रेस में होती हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
बता दें कि तबू की उम्र 48 साल है. हालांकि फिटनेस और फैशन स्टेटमेंट से तबू की उम्र का पता लगा पाना काफी मुश्किल है. (Photo Credit: Manav Manglani)
तबू के इस बोल्ड अंदाज पर सभी की नजरें थम गईं. (Photo Credit: Manav Manglani)
इस दौरान तबू ब्लैक कल की ड्रेस में बेहद हॉट अंदाज में दिखाई दीं. (Photo Credit: Manav Manglani)