ब्वॉयफ्रेंड के साथ छुट्टियां मनाने विदेश रवाना हुईं सुष्मिता सेन, देखें एयरपोर्ट की तस्वीरें
इससे पहले सुष्मिता सेन का एक और वीडियो सामने आया था जिसमें वह रोहमन शॉल को बंगाली भाषा में आई लव यू बोलना सिखा रही थीं. वीडियो में वह उन्हें 'आमी तोमाके भालोबाशी' (मैं तुम्हें प्यार करती हूं) बोलना सिखा रही थीं.
शादी को लेकर सुष्मिता सेन ने कहा था कि शादी का कॉन्सेप्ट बेहद बकवास है. उन्होंने कहा था कि मैं तुमसे प्यार करती हूं और इसलिए मैं इस रिश्ते में सरकार को शामिल करना चाहती हूं ताकि तुम मुझे छोड़कर न जाओ.
रोहमन, सुष्मिता सेन से 16 साल छोटे हैं. सुष्मिता सेन ने हाल में शादी को लेकर एक जोक साझा किया था जिसको लेकर वो काफी ट्रोल हुई थीं. सुष्मिता इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती है.
सुष्मिता सेन अधिकतर इवेंट्स में ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ ही नजर आती हैं. वह रोहमन शॉल के साथ अपनी तस्वीर और वीडियो शेयर करती रहती हैं. कुछ वक्त पहले ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा था वह शादी नहीं कर रही हैं, लेकिन रोहमन शॉल के साथ जिंदगी अच्छी चल रही है.
इस तस्वीर को एयरपोर्ट पर क्लिक किया गया है. इसमें सुष्मिता सेन अपनी बेटी के साथ दिख रही हैं. इस तस्वीर में घूमने जाने की तैयारी साफ दिख रही है.
रोहमन को सुष्मिता सेन के साथ कई मौके पर देखा जा चुका है. दोनों को साथ में फिल्म डायरेक्टर एसएस राजामौली के शादी समारोह में भी देखा गया था.
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन मॉडल रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं. दोनों ने अपने संबंधों को पिछले साल नवंबर में जन्मदिन के अवसर पर स्वीकार किया था. अब सुष्मिता सेन की रोहमन के साथ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वो दोनों बच्चों के साथ कहीं घूमने जा रही हैं.