PICS: 'केदारनाथ' फिल्म के रीडिंग सेशन के बाद दिखीं सारा अली खान, सुशांत भी थे मौजूद
दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की इकलौती बेटी सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म की तैयारियों में जुटी हैं. सारा आजकल फिल्म केदारनाथ के रीडिंग सेशल में व्यस्त हैं जिसकी अक्सर तस्वीरें आती रहती हैं. कल भी सारा डायरेक्टर के घर के बाहर स्पॉट हुईं. उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत भी थे. आगे देखें तस्वीरें
फिल्म की रीडिंग सेशन के बाद जब सारा घर के लिए निकल रही थीं उसी दौरान ये तस्वीरें क्लिक की गईं.
सारा इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं.
सारा अली खान अक्सर चर्चा में रहती हैं.
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
सुशांत सिंह ने भी वहां मौजूद पैपराजी को पोज दिया.
इस फिल्म में उनके अपोज़िट सुशांत सिंह राजपूत होंगे.
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
बताते चलें कि इस फिल्म को अभिषेक कपूर डायरेक्ट कर रहे हैं.
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
24 साल की सारा, सैफ की पहली पत्नी अमृता सिंह के बेटी हैं.
सारा इन दिनों ट्रेडिशनल अवतार में ही नज़र आती हैं. कल भी सारा सूट में ही दिखाई दीं.