‘केदारनाथ’ के डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने शेयर की सारा अली खान और सुशांत सिंह की खूबसूरत तस्वीर, देखें
बता दें कि अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं.
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और अभिनेत्री सारा अली खान स्टारर फिल्म ‘केदारनाथ’ के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो गई है.
वहीं, सारा इस फिल्म में एक तीर्थयात्री की भूमिका में नजर आ सकती हैं.
फिल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सारा और सुशांत के साथ की एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने फिल्म से जुड़े सभी लोगों का शुक्रिया भी अदा किया है.
फिल्म साल 2013 में उत्तराखंड में आई आपदा पर आधारित है. खबरों की मानें तो सुशांत इस फिल्म में एक पिट्ठू का का किरदार निभा रहे हैं, जो तीर्थयात्रियों को अपने कंधे पर बैठाकर तीर्थस्थल तक ले जाने का काम करता है.
हाल ही में फिल्म की को-प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भी फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की थी.