Eid 2017 : गैलेक्सी के बाहर उमड़ा फैंस का हुजूम, सलमान ने किया अभिवादन
आपको बता दें कि सलमान खान आजकल अपनी फिल्म 'ट्यूबलाइट' को लेकर सुर्खियों में हैं. तीन दिनों में इस फिल्म ने 64 करोड़ की कमाई की है. अगर सलमान खान की पिछली फिल्मों की कमाई से इसकी तुलना की जाए तो ये बहुत ही कम है.
एक भोलाभाला इंसान, साथ में छोटा सा क्यूट बच्चा, भारत-चीन का युद्ध और सालों बाद पर्दे पर शाहरूख खान और सलमान खान की केमिस्ट्री… लेकिन इसके बावजूद कबीर खान इस फिल्म को देखने लायक नहीं बना पाए हैं.
फिल्म समीक्षकों ने भी ट्यूबलाइट को मिक्स रिव्यू दिए हैं. एबीपी न्यूज़ की रिव्यू के मुताबिक फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान ने इसे सुपरहिट बनाने के लिए सारे फॉर्मूले इस्तेमाल कर लिए हैं.
2011 में रिलीज हुई ‘बॉडीगार्ड’ से लेकर पिछले साल 2016 तक लगातार ईद पर रिलीज हुई फिल्मों के मामले में सलमान खान को सबसे ज्यादा इस फिल्म ने निराश किया है. इससे पहले रिलीज हुई सभी फिल्मों ने ओपेनिंग वीकेंड में ‘ट्यूबलाइट’ से ज्यादा कमाई की है.
ये पहली हिंदी फिल्म है जिसके पास ट्विटर पर अपना खुद का इमोजी है. इसके साथ ही ‘ट्यूबलाइट’ बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसके पोस्टर अमेरिका के न्यूयॉर्क के ‘टाइम्स स्क्वायर’ में लगे हैं.
बता दें कि 'ट्यूबलाइट' 1962 के भारत और चीन युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी है. यह शुक्रवार को रिलीज हुई. इसमें सलमान के भाई सोहेल, बाल कलाकार मातिन रे तंगू और चीनी अभिनेत्री झू झू भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. (फोटो क्रेडिट - अतुल अग्निहोत्री)
‘ट्यूबलाइट’ भारत में कुल 4350 और विदेशों में 1200 स्क्रीन पर रिलीज हो रही है. कुल मिलाकर ये फिल्म 5550 स्क्रीन पर रिलीज हो रही है. 2 घंटे 16 मिनट की इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग लद्दाख और मनाली में हुई है. ये फिल्म रिलीज से पहले ही कई वजह से सुर्खियों में रही है.
फिल्म का डायरेक्शन बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक कबीर खान ने किया है. इस फिल्म की कहानी भी खुद कबीर खान ने ही लिखी है. कबीर खान और सलमान खान की साथ में ये तीसरी फिल्म है. इससे पहले ये दोनों साथ में ‘एक था टाइगर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्में कर चुके हैं. ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं.
आपको यह भी बता दें कि मार्केट एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट कर ‘ट्यूबलाइट’ की कमाई का आंकड़ा बताया है. इस फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 21.15 करोड़, दूसरे दिन शनिवार को 21.17 करोड़ और तीसरे दिन रविवार को 22.45 करोड़ की कमाई की है. कुल मिलाकर अपने ओपेनिंग वीकेंड पर इस फिल्म ने सिर्फ 64.77 करोड़ की कमाई की है.
ईद के मौके पर आज सुपरस्टार सलमान खान फैंस से मिलने गैलेक्सी अपार्टमेंट के बालकनी में आए. उन्होंने बालकनी से इंतजार कर रहे फैंस का अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान सलमान ब्लू कलर के स्वेटशर्ट में दिखे. आगे देखें तस्वीरें...(सभी तस्वीरें- मानव मंगलानी)