IN PICS : ईद पर बेटे अबराम के साथ फैंस से कुछ यूं मिले सुपरस्टार शाहरुख खान!
अपने माता-पिता के साथ मनाए गए ईद की यादों को ताजा करते हुए शाहरुख ने कहा, ‘बचपन में ईद पर मां-पापा के दोस्तों के घर जाना थोड़ा बोरिंग लगता था. लेकिन वे दिन बहुत ही खास था.’
शाहरुख ने ईद के मौके पर मीडिया से भी बात की और उन्होंने सलमान का जिक्र करते हुए कहा, ‘सलमान मेरा अच्छा दोस्त है मुझे लगता है कि आज ईद के मौके पर उसके घर से बिरयानी आएगी.’
शाहरुख और अबराम की यह जोड़ी देखते ही बनती थी. दोनों ने ही सफेद पठानी सूट पहन रखा था. बता दें कि सोशल मीडिया पर शाहरुख और अबराम की ये तस्वीरें खूब शेयर और पसंद की जा रही है.
सुपरस्टार शाहरुख खान ने ईद के मौके पर फैंस को बधाई दी है. इस दौरान उन्होंने मुंबई में अपने घर 'मन्नत' के बाहर आज उन्होंने फैंस का अभिवादन भी किया. 'किंग खान' छोटे बेटे अबराम के साथ फैंस से मिलने घर की बालकनी पर आए और हाथ हिलाकर अपने चाहने वालों का अभिवादन किया.
इस फिल्म में शाहरुख के साथ अनुष्का शर्मा भी हैं और इस जोड़ी को एक लंबे अर्से बाद पर्दे पर एक साथ देखा जाएगा.
शाहरुख ने ईद को लेकर ट्वीट भी किया है. आपको बता दें कि शाहरुख की आने वाली फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ है.
बता दें कि इस रोमांटिक फिल्म की शूटिग प्राग, एम्सटर्डम, लिस्बन और बुडापेस्ट में हुई है. अनुष्का और शाहरुख तीसरी बार साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले दोनों ‘रब ने बना दी जोड़ी’ और ‘जब तक है जान’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.
‘जब हैरी मेट सेजल’ 7 अगस्त को रक्षाबंधन पर रिलीज होगी और यह लंबा वीकेंड है क्योंकि इसी सप्ताह स्वतंत्रता दिवस भी है.
फिल्म में अनुष्का पहली बार गुजराती लड़की का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी. फिल्म में अनुष्का का नाम सेजल है, जबकि शाहरुख खान पंजाबी लड़के हरिंदर उर्फ हैरी का किरदार निभा रहे हैं.