‘बिग बॉस-10’ के सेट पर सलमान को मिला 9 साल से बिछड़ा हुआ ‘ऑनस्क्रीन’ बेटा!
इन सब के अलावा अली स्टार प्लस के सीरियल ‘गुलाल’ में भी नजर आ चुके हैं. (फोटो क्रेडिट: INSTAGRAM/ALI HAJI)
अली बहुत छोटी उम्र में ही विज्ञापनों में दिखने शुरु हो गए थे. अली ने कई विज्ञापनों में काम किया है. (फोटो क्रेडिट: INSTAGRAM/ALI HAJI/ फिल्म पार्टनर)
अली का फिल्मी सफर सिर्फ दो साल की उम्र में शुरु हुआ था. अली की पहली फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ थी (फोटो क्रेडिट: फिल्म ‘फना’)
सैफ अली खान की फिल्म ‘तारा रम पम’ आमिर खान की ‘फना’ और सलमान की ‘पार्टनर’ में अली ने इनके बेटे का किरदार निभाया था. (फोटो क्रेडिट: फिल्म ‘फना’)
अली बॉलीवुड के तीन बड़े खान के बेटे के रुप में फिल्मों में नजर आ चुके हैं. (फोटो क्रेडिट: फिल्म ‘तारा रम पम’)
‘पार्टनर’ में सलमान के बेटे का रोल निभाने वाले रोहन का असली नाम अली हाजी है. (फोटो क्रेडिट: फिल्म पार्टनर)
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और गोविंदा की साल 2007 की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म ‘पार्टनर’ में जिस छोटे से बच्चे ने आपका दिल जीत लिया था अब वो 17 साल का हो गया है. सलमान हाल ही में बिग बॉस-10 के सेट पर अपने ऑनस्क्रीन बेटे से मिले. (फोटो क्रेडिट: INSTAGRAM/ALI HAJI)
अली ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है. पर सलमान की पार्टनर में उनके काम को खूब सराहा गया था. (फोटो क्रेडिट: INSTAGRAM/ALI HAJI)