'2.0' फर्स्ट लुक: लड़ाई हुई शुरु, बुराई का नया चेहरा बनें अक्षय!
बता दें कि शंकर द्वारा निर्देशित फिल्म 2010 की तमिल 'एंथीरम' का सीक्वल है.
अक्षय ने फिल्म का यह नया पोस्टर फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा, 'और लड़ाई अब शुरु होती है.'
ये तस्वीर कुछ समय पहले ही देखने को मिली थी. आपको यह भी बता दें कि फिल्म अगले साल दीवाली के मौके पर रिलीज होगी.
आपको बता दें कि हाल ही में फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हुआ था.
फिल्म में अक्षय कुमार, एमी जैक्सन, सुधांशु पांडे और आदिल हुसैन जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इसका संगीत ऑस्कर विजेता ए.आर. रहमान ने दिया है.
कथित तौर पर यह 350 करोड़ रुपये के बजट में बनी है.
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और सुपरस्टार रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म '2.0' में अक्षय कुमार का लुक आज रिलीज हो गया है. खबरों के मुताबिक इसमें वह एक वैज्ञानिक की भूमिका में नजर आएंगे. अक्षय ने इस भूमिका के लिए अपने हुलिए को पूरी तरह बदल दिया है. आगे जानें, अक्षय ने अपने लुक को रिलीज करते हुए क्या लिखा है?
अक्षय के इस डरावने लुक को देख कई लोग हैरान रह जाएंगे. अपने लुक को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, 'बुराई का नया चेहरा.' आगे देखें फिल्म का नया पोस्टर जिसमें अक्षय और रजनीकांत के लुक को देखा जा सकता है...