PICS: सानिया मिर्जा की बहन के संगीत सेरेमनी में परी संग जमकर नाचे सलमान खान
ABP News Bureau | 19 Nov 2016 09:38 AM (IST)
1
(Photo: Instagram)
2
(Photo: Instagram)
3
टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा की बहन अनम हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से शादी रचा रही हैं. शुक्रवार को उनका संगीत सेरेमनी सेलिब्रेट हुआ जिसमें सुपरस्टार सलमान खान, परिणिती चोपड़ा सहित कई सितारे पहुंचे. देखिए तस्वीरें
4
(Photo: Instagram)
5
पति शोएब के साथ सानिया मिर्जा
6
देखिए किस तरह सलमान, सानिया और परी की तिकड़ी ने स्टेज पर धमाल मचाई.
7
इस सेलिब्रेशन के दौरान की ये तस्वीर भी सोशल मीडिया पर देखने को मिली है.
8
बहन के साथ सानिया मिर्जा की ये तस्वीर खूब पसंद की जा रही है.
9
सलमान और सानिया की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर देखने को मिली है.
10
ये सेल्फी अभिनेता अर्जुन कपूर ने क्लिक की औऱ इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया.
11
संगीत सेरेमनी में शरीक होने से पहले ये तस्वीर परी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की.
12
फराह खान के साथ सानिया मिर्जा की बहन अनम