Kesari के ये एक्शन सीन्स और दमदार डायलॉग भर देते हैं रगों में देशभक्ति का रंग, देखें खास तस्वीरें
आज अक्षय कुमार की मचअवेटेड फिल्म 'केसरी' का ट्रेलर रिलीज किया गया. ट्रेलर के रिलीज होने के कुछ घंटों के भीतर ही इस ट्रेलर को 6 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
अगले ही सीन में युद्ध के मैदान में अक्षय कहते हैं, ''आज मेरी पगड़ी भी केसरी, जो बहेगा मेरा लहू भी केसरी और मेरा जवाब भी केसरी.''
एक अन्य डायलॉग में अक्षय कहते दिखते हैं , केसरी रंग का मतलब समझते हो.. बहादुरी का रंग है, शहीदी का.
अगले ही सीन में एक्टर कुणाल कपूर अक्षय से कहते दिखते हैं, 'कोई फौजियों वाला काम है तो बताओ सर जी, हम यहां लड़ने आएं हैं मज़िदें बनाने नहीं'. इसके जवाब में अक्षय कहते हैं...'जब लड़ने का वक्त आएगा तब लड़ेंगे भी, अभी तो रब का घर बनाने आए हैं... रब से कैसी लड़ाई.'
ट्रेलर की शुरुआत में ही अक्षय कहते हैं, - एक अंग्रेज ने मुझसे कहा था कि तुम गुलाम हो, हिंदुस्तान की धरती से डरपोक पैदा होते हैं, आज जवाब देने का वक्त आ गया है.
फिल्म में एक्शन के साथ-साथ डायलॉग्स भी जबरदस्त रखे गए हैं. फिल्म के ये दमदार डायलॉग सुनकर किसी की भी रगो में देशभक्ति का जुनून दौड़ जाएगा. आगे की स्लाइड्स में पढ़ें फिल्म के दमदार डायलॉग्स...
आप तस्वीरों में फिल्म के ट्रेलर में दिखाए गए कुछ खास सीन्स देख रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर में दिखाए गए ये सीन यकीनन किसी भी शख्स के रोंगटे खड़े कर सकता है.
एक वक्त पर अपने एक्शन के बूते फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाले अक्षय कुमार इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं.
फिल्म का ट्रेलर देख सिर्फ अक्षय कुमार के फैंस ही नहीं बल्कि इंडस्ट्री के उनके दोस्त भी उनके काम की तारीफ किए बिना नहीं रह पाए. इस फिल्म में अक्षय कुमार एक सिख के किरदार में नजर आ रहे हैं. ये तीसरी बार होगा जब अक्षय स्क्रीन पर पगड़ी पहने नजर आएंगे.