VIDEO: न्यू ईयर पर 'लैला' बन कोलकाता में सनी लियोनी ने फैंस को किया मदहोश
ABP News Bureau | 02 Jan 2017 09:49 AM (IST)
1
31 दिसंबर की रात में कोलकाता में एक इवेंट का आयोजन किया गया था.
2
इसमें सनी ने अपकमिंग फिल्म 'रईस' के गाने 'लैला मैं लैला' पर अपना डांस दिखाकर फैंस को मदहोश कर दिया. First @RaeesTheFilm Laila performance!! So much fun! Start the new year off with the best song!! pic.twitter.com/hyOPcPf2w3— Sunny Leone (@SunnyLeone) January 1, 2017
3
बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी ने अपना नया साल कोलकाता में सेलिब्रेट किया है. सनी लियोनी ने न्यू ईयर के मौके पर कोलकाता में अपनी प्रस्तुति भी दी है.
4
एक जनवरी को न्यू ईयर पर सनी ने ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की और बताया कि उन्होंने डेनियर के साथ नया साल सेलिब्रेट किया है और बहुत खुश हैं.