'तेरा इंतजार' के ट्रेलर लॉन्चिंग ईवेंट पर सनी लियोनी ने दिया राष्ट्रगान पर ये बयान
इस दौरान सनी लियोनी और अरबाज ने जमकर मस्ती की.
सनी लियोनी की आने वाली फिल्म 'तेरा इंतजार' का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है. इस मौके पर सनी लियोनी और अरबाज खान दोनों ने राष्ट्रगान को लेकर हाल ही में आए सुप्रीम के आदेश पर अपने विचार रखे हैं.
फिल्म के ट्रेलर में दोनों की रोमांटिक केमेस्ट्री दिखाई गई है.
बता दें कि फिल्म 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
ट्रेलर लॉन्चिंग के दौरान सनी लियोनी.
सनी लियोनी का कहना है कि देशभक्ति की भावना दिल में होती है. भले ही सुप्रीम कोर्ट का ये आदेश हो लेकिन वो हमेशा ही राष्ट्रगान होते समय खड़ी होंगी.
इस फिल्म में सनी के साथ अभिनेता अरबाज खान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
'तेरा इंतजार' के ट्रेलर लॉन्च ईवेंट में अरबाज खान और सनी लियोनी.
'तेरा इंतजार' के ट्रेलर लॉन्चिंग ईवेंट में अरबाज खान ने भी इस फैसले को लेकर अपनी राय रखी है. उनका कहना है कि 'सुप्रीम कोर्ट के फैसल को सुनने के बाद भी वो थिएटर में फिल्म की शुरुआत में राष्ट्रगान के दौरान खड़े होंगे.'