एयरपोर्ट से बेटी निशा को गोद में लिए निकले डेनियल, सनी लियोनी भी थीं मौजूद, देखें तस्वीरें
निशा महाराष्ट्र के लातुर जिले की रहने वाली हैं.
(Photo: Manav Mangalan)
कुछ दिनों पहले सनी लियोनी ने निशा के बारे में कहा था, ''यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और हम दोनों इसके आर्थिक और मानसिक दोनों तरह से तैयार हैं.''
(Photo: Manav Mangalan)
(Photo: Manav Mangalan)
(Photo: Manav Mangalan)
(Photo: Manav Mangalan)
आपको बता दें कि निशा करीब दो साल की हैं. इसी साल जुलाई में सनी लियोनी ने निशा को गोद लिया है.
बेटी निशा को डेनियल ने गोद में ले रखा था.
वहीं सनी लियोनी भी बेटी को कैमरे से बचाती नज़र आईं..
सनी लियोनी अपनी अपकमिंग फिल्म तेरा इंतजार के फर्स्ट लुक लॉन्च के लिए एक दिन पहले दिल्ली पहुंची थीं वहां पर बेटी भी उनके साथ थी.
बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी ने कुछ ही समय पहले बेटी निशा कौर को गोद लिया है. अब सनी जहां भी जाती हैं बेटी उनके साथ होती है. कल मुंबई एयरपोर्ट पर सनी लियोनी और उनके पति नज़र आए और उनके साथ बेटी निशा भी थी. आगे देखें तस्वीरें
ये तस्वीरें उस वक्त मुंबई एयरपोर्ट पर क्लिक की गईं जब सनी लियोनी अपने पति के साथ दिल्ली से वापस आईँ.
इस दौरान जब निशा कैमरे से डरती दिखीं तो डेनियल ने उनका चेहरा छुपा लिया.