Photos: सात साल बाद सामने आई पंजाबी दुल्हन बनी सनी लियोनी शादी की पहली तस्वीर, इंटरनेट पर यूं हो गई वायरल
आपको बता दें कि सनी ने सेरोगेसी की मदद से जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. (Photo: sunnyleone)
फैंस को सनी की फिल्मों का काफी बेसब्री से इंतजार है. (Photo: sunnyleone)
बता दें, बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बना चुकीं सनी लियोन और डेनियल के तीन बच्चें हैं. (Photo: sunnyleone)
फिल्मों की बात करें तो सनी आखिरी बार फिल्म 'तेरा इंतजार' में अरबाज खान के सआ नजर आईं थीं. (Photo: sunnyleone)
सनी सोशल मीडिया पर पति डेनियल के साथ अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें पोस्त करती रहती हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं. (Photo: sunnyleone)
इससे पहले सनी ने एक बेटी को गोद भी लिया था जिसका नाम है निशा. (Photo: sunnyleone)
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही सनी की शादी इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. (Photo: sunnyleone)
सनी लियोनी और डेनियल की शादी के ये पहली तस्वीर है जो फैंस को देखने को मिली है. इससे पहले अभी तक सनी की शादी की कोई भी तस्वीर पब्लिक डोमेन में नहीं थी. (Photo: sunnyleone)
तस्वीर में सनी पंजाबी दुल्हन के रुप में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. (Photo: sunnyleone)
बता दें सनी के पोस्ट करते ही उनकी शादी की ये तस्वीर वायरल हो गई. (Photo: sunnyleone)
सनी लियोनी ने लिखा, 7 साल पहले हमने भगवान के सामने प्रण लिया था कि एक-दूसरे को हमेशा प्यार करेंगे, चाहे परिस्थिति जैसी भी हो. मैं ऐसा कह सकती हैं कि उस दिन से कहीं ज्यादा मैं आज तुमसे प्यार करती हूं. सालगिरह मुबारक. (Photo: sunnyleone)
कुछ ही समय पहले सनी ने फैंस को अपने जुड़वा बच्चों की जानकारी देते हुए हैरान कर दिया था. (Photo: sunnyleone)
तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए सनी ने पति डेनियल वीबर को शादी की सातवीं सालगिरह की शुभकामनाएं दी हैं. (Photo: sunnyleone)
खैर सनी को उनकी शादी का सातवीं सालगिरह की शुभकामनाएं. (Photo: sunnyleone)
बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं. कुछ ही देर पहले सनी लियोनी ने अपनी शादी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. (Photo: sunnyleone)