IN PICS: बेटे करण देओल और सहर बांबा संग ‘पल पल दिल के पास’ का प्रमोशन करते नज़र आए सनी देओल
इस दौरान सनी देओल ने वहीं पैपराज़ी के सामने पोज़ भी दिया. (तस्वीर: मानव मगलानी)
फिल्म इसी महीने 20 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. (तस्वीर: मानव मगलानी)
आपको बता दें कि करण देओल के साथ साथ सहर बांबा भी ‘पल पल दिल के पास’ से सिनेमाई दुनिया में कदम रख रही हैं. (तस्वीर: मानव मगलानी)
इस फिल्म का स्क्रीनप्ले ‘धड़क’ फिल्म का निर्देशन कर चुके शशांक खैतान ने लिखा है. (तस्वीर: मानव मगलानी)
बता दें कि ‘पल पल दिल के पास’ से सनी देओल निर्देशन के क्षेत्र में भी उतर रहे हैं. उन्होंने इस फिल्म का निर्देशन खुद ही किया है. (तस्वीर: मानव मगलानी)
फिल्म का प्रमोशन करने निकले करण बेहद सिंपल अंदाज़ में नज़र आए. इस दौरान उन्होंने जींस और हूडी पहना हुआ था. (तस्वीर: मानव मगलानी)
करण देओल और सहर बांबा की डेब्यू फिल्म एक लव स्टोरी होगी. (तस्वीर: मानव मगलानी)
आज प्रमोशन के दौरान करण और सहर दोनों ही बेहद खुश दिखाई दिए. (तस्वीर: मानव मगलानी)
फिल्म के कुछ गाने भी रिलीज़ हो चुके हैं. खास बात ये है कि फिल्म का टाइटल ट्रैक काफी पसंद किया जा रहा है. (तस्वीर: मानव मगलानी)
गौरतलब है कि हाल ही में ‘पल पल दिल के पास’ का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है, जिसे ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिलता नज़र आया. (तस्वीर: मानव मगलानी)
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल इन दिनों अपने बेटे करण देओल की पहली फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ के प्रमोशन में जी जान से जुटे हुए हैं. आज सनी देओल अपने बेटे करण देओल और फिल्म अभिनेत्री सहर बांबा के साथ मुंबई में नज़र आए. (तस्वीर: मानव मगलानी)