इंस्टा पर सनसनी फैला रही हैं 'रॉकी हैंडसम' में नज़र आने वाली ये अभिनेत्री, देखें तस्वीरें
नतालिया ने ये फोटोशूट ग्रीस में एक स्वीम वीयर ब्रैंड के लिए कराया है. (PHOTO: Nathalia Kaur Instagram)
बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम की फिल्म रॉकी हैंडसम में नज़र आने वाली अभिनेत्री नतालिया कौर इंस्टाग्राम की नई सेंसेशन बन चुकी हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि उनकी इंस्टग्राम पर पोस्ट की गई बोल्ड तस्वीरें बता रही हैं. आगे देखें तस्वीरें
(PHOTO: Nathalia Kaur Instagram)
(PHOTO: Nathalia Kaur Instagram)
इसके अलावा पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'रॉकी हैंडसम' में भी नज़र आई थीं. (PHOTO: Nathalia Kaur Instagram)
(PHOTO: Nathalia Kaur Instagram)
बॉलीवुड में नतालिया ने राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'डिपार्टमेंट' से की थी. इस फिल्म में नतालिया ने आइटम नंबर किया था. (PHOTO: Nathalia Kaur Instagram)
नतालिया ने एक्टिंग में डेब्यू कन्नड़ फिल्म Dev Son of Mudde Gowda से की थी जिसे इंद्रजीत ने डायरेक्ट किया था. (PHOTO: Nathalia Kaur Instagram)
2012 में नतालिया भारत में उस वक्त सु्र्खियों में छा गईं जब वो किंगफिशर कैलेंडर मॉडल हंट में हिस्सा लिया. इसके बाद नतालिया किंगफिशर स्वीमसूट कैलेंडर में भी नज़र आई हैं.
नतालिया 14 साल की उम्र से ही मॉडलिंग कर रही हैं. (PHOTO: Nathalia Kaur Instagram) (PHOTO: Nathalia Kaur Instagram)
ब्राजील में जन्मी नतालिया सिर्फ 26 साल की हैं. (PHOTO: Nathalia Kaur Instagram) (PHOTO: Nathalia Kaur Instagram)