Stardust Awards: रेड कार्पेट पर दिखा बच्चन परिवार के साथ शाहरूख खान का अपनापन!
(Photo: Manav mangalani)
(Photo: Manav mangalani)
अवॉर्ड शो में अमिताभ के साथ उनकी पत्नी और एक्ट्रेस जया बच्चन बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐशवर्या राय बच्चन भी मौजूद थे.
शाहरुख ने बच्चन परिवार से रेड कार्पेट पर ही काफी देर गुफ्तगू की.
(Photo: Manav mangalani)
शाहरुख खान स्टारडस्ट की रेड कार्पेट पर अमिताभ और जया बच्चन से आशिर्वाद लेते दिखें.
इस दौरान शाहरुख खान के वहां पहुंचने से माहौल और ज्यादा खास बन गया. शाहरुख ने बच्चन परिवार से रेड कार्पेट पर मुलाकात की.
(Photo: Manav mangalani)
पिछली शाम मुंबई में हुए बॉलीवुड के मशहूर अवॉर्ड्स शो में से एक ‘स्टारडस्ट अवॉर्ड्स 2016’ में बॉलीवुड के सभी बड़े सितारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. इस अवॉर्ड शो की शास बात ये रही कि इसमें बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपने परिवार के साथ शिरकत की थी.
(Photo: Manav mangalani)