Stardust: रेड कार्पेट पर गोल्डेन ड्रेस में पति बोनी कपूर के साथ उतरीं श्रीदेवी
नौजवान कलाकारों ने तो अपनी खूबसूरती से रेड कार्पेट पर अपनी छाप छोड़ी ही लेकिन 80 और 90 के दशक में लोगों के दिलों पर राज करने वाली श्री देवी भी ‘स्टारडस्ट’ की शाम बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आईं.
श्री देवी 53 साल की हो चुकी हैं लेकिन उनकी खूबसूरती आज भी उसी तरह बरकरार है जैसे वो अपने शुरुआती दिनों में हुआ करती थी. उनकी इन तस्वीरों को देखकर कह पाना मुश्किल है कि श्री देवी दो बेटियों की मां हैं.
श्री देवी ‘स्टारडस्ट अवॉर्ड्स’ में अपने पति बोनी कपूर के साथ पहुंची थी. श्री देवी और बोनी कपूर की शादी साल 1996 में हुई थी.
‘स्टारडस्ट अवॉर्ड्स’ की शाम बेहद खूबसूरत रही. रेड कार्पेट पर बॉलीवुड सितारों का मेला लगा हुआ था. हर सितारा सबसे अलग दिखने की चाह में अलग-अलग डिजाइनर्स की ड्रेस पहने नजर आया.
गोल्डन कलर की ड्रेस में श्री देवी आज-कल की सभी हिरोइनों को ट्क्कर देती नजर आईं. आगे देखें, श्री देवी की कुछ और तस्वीरें (सभी तस्वीरें: मानव मंगलानी)