Photos: श्रीदेवी का अंतिम दर्शन करने अरबाज, उर्वशी सहित कई बड़े सितारे पहुंचे
अभिनेत्री उर्वशी रौतेला श्रीदेवी का अंतिम दर्शन करने पहुंचीं.
अभिनेता अरबाज खान भी पहुंचे. सलमान खान आधी रात को ही घर जाकर श्रीदेवी का अंतिम दर्शन कर चुके हैं.
टीवी होस्ट मनीष पॉल भी पहुंचे.
सोनम कपूर भी पहुंचीं.
ठाकरे का परिवार पहुंचा.
सबसे पहले बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर करन जौहर यहां पहुंचे.
हिंदी फिल्मों की सुपरस्टार श्रीदेवी का पार्थिव शरीर आज मुंबई के लोखंडवाला सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में उनके अंतिम के लिए रखा गया है. जहां पर आम लोगों से सहित बॉलीवुड के बड़े सितारे भी अंतिम दर्शन करने पहुंच रहे हैं. आगे देखिए तस्वीरें
बता दें कि दर्शन सुबह साढ़े नौ बजे से बारह बजे तक तक लोग श्रीदेवी का अंतिम दर्शन कर सकेंगे. इसके बाद दोपहर 2 बजे सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब से अंतिम यात्रा निकाली जाएगी, जो विले पार्ले के पवन हंस क्रीमेटॉरियम तक जाएगी. श्माशान घाट में अंतिम संस्कार तीन बजकर तीस मिनट पर होगा.