आधी रात श्रीदेवी का आखिरी दर्शन करने पहुंचे सलमान खान, नम थीं आंखें, देखें Pics
तस्वीरों में देख सकते हैं कि सलमान खान के साथ फिल्म मेकर रमेश तौरानी भी श्रीदेवी के घर पहुंचे थे.
श्रीदेवी के परिवार की ओर से आए बयान के मुताबिक श्रीदेवी का अंतिम संस्कार आज (28 फरवरी) दोपहर 3.30 बजे होगा. विले पार्ले के सेवा समाज शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. (सभी तस्वीरें: मानव मंगलानी)
दो बजे उनकी शव यात्रा श्मशान घाट के लिए निकलेगी. गौरतलब है कि बीते तीन दिनों से उनके फैंस और सभी करीबी लोग उनकी एक झलक का इंतजार कर रहे हैं.
अंतिम दर्शन के लिए श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को अंधेरी के सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब के गार्डन नंबर 5 में रखा जाएगा. बता दें कि आज सुबह 9.30 बजे से 12.30 बजे के बीच अंतिम दर्शन किए जा सकेंगे.
आपको बता दें सलमान खान ने अपने करियर में श्रीदेवी के साथ दो फिल्में की थीं. जिनमें 1993 में 'चंद्रमुखी' और 1994 में 'चांद का टुकड़ा' रिलीज़ हुई थी.
बॉलीवुड के सुपरस्टार खान नम आखों के साथ श्रीदेवी के आखिरी दर्शन करने उनके घर पहुंचे. इस दौरान उनका चेहरा काफी गमगीन नजर रहा था.
बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन से बॉलीवुड समेत पूरा भारत दुखी है. दिवंगत बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी का पार्थिव शरीर दुबई से मुंबई आ चुका है. श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को एयरपोर्ट से सीधे उनके लोखंडवाला के घर ग्रीन एकर्स लाया गया. खबर है कि उनके पार्थिव शरीर के घर पहुंचने से पहले परिवार के कई सदस्य बोनी कपूर के आवास पर पहुंच चुके थे जिनमें उनकी दोनों बेटियां खुशी और जाह्नवी कपूर भी शामिल हैं.