पत्नी काजोल के साथ श्रीदेवी का अंतिम दर्शन करने पहुंचे अजय देवगन, देखें तस्वीरें
अभिनेत्री श्रीदेवी का अंतिम दर्शन करने अभिनेता अजय देवगन पत्नी काजोल के साथ पहुंचे. उनके साथ काजोल की बहन तनीशा और मां तनुजा भी मौजूद थीं. श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई के लोखंडवाला सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. यहां पर सुबह 9 बजे से ही आम लोगों से सहित बॉलीवुड के बड़े सितारे तक अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. बारह बजे तक लोग श्रीदेवी का अंतिम दर्शन कर सकेंगे. इसके बाद दोपहर 2 बजे सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब से अंतिम यात्रा निकाली जाएगी, जो विले पार्ले के पवन हंस क्रीमेटॉरियम तक जाएगी. श्माशान घाट में अंतिम संस्कार तीन बजकर तीस मिनट पर होगा. आगे देखें तस्वीरें (Photo: Manav mangalani)
(Photo: Manav mangalani)
(Photo: Manav mangalani)
(Photo: Manav mangalani)
(Photo: Manav mangalani)
(Photo: Manav mangalani)
(Photo: Manav mangalani)