PHOTOS: संजय लीला भंसाली से मिलने उनके घर पहुंचीं जाह्नवी और खुशी कपूर, क्या मिलने वाला है बड़ा ब्रेक
खैर भांसाली से यूं मीटिंग का कारण तो जाह्नवी, खुशी या भांसाली ही बता सकते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
श्रीदेवी जाह्नवी को बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार कर रही थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
मां श्रीदेवी के गुजरने के बाद दोनों बहने अक्सर साथ ही नजर आती हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
हाल ही में जाह्नवी कोलकाता में 'धड़क' की शूटिंग करने के लिए गई हुई थी जहां से उनकी काफी सारी तस्वीरें भी सामने आईं थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
ऐेसे में जाह्नवी संजय लीला भंसाली से घर पर मिलने अपनी बहन खुशी कपूर के साथ पहुंची तो अटकले लगना तो लाजमी है कि दोनों बहनों में भंसाली कहीं किसी को बड़ा ब्रेक तो नहीं देने वाले हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'धड़क' की शूटिंग कर रही है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटियां खुशी कपूर और जाह्नवी कपूर हाल ही में फिल्ममेकर संजय लीला भासंली के घर से निकलते वक्त स्पॉट की गईं. आगे की स्लाइड्स में देखिए उनकी तस्वीरें. (तस्वीर: मानव मंगलानी)