श्रीदेवी: एक खूबसूरत सफर, जिसे ये देश कभी नहीं भूलेगा
बॉलीवुड की पहली महिला सुपर स्टार श्रीदेवी ने आज अपने जीवन का आखिरी सफर तय किया. मुंबई के विले पार्ले स्थित क्रिमेटोरियम में देश की 'चांदनी' आज पंचतत्व में विलीन हो गईं. श्रीदेवी बॉलीवुड की उन चंद अभिनेत्रियों में शुमार हैं जिन्होंने तमिल, तेलगु, मलयालम, कन्नड़, हिंदी समेत कुल पांच भाषाओं में फिल्में कीं. साल 1967 में महज चार साल की उम्र में श्रीदेवी पहली बार रुपहले पर्दे पर आईं. ये फिल्म तमिल भाषा में थी जिसका नाम कंडन करुनाई था. इसके बाद श्रीदेवी का दौर कभी थमा नहीं. साल 2017 में उनकी आखिरी फिल्म मॉम आई जिससे श्रीदेवी ने सबका दिल जीत लिया. देखने में उनकी जिंदगी का सफर किसी मैटिनी फिल्म से कम खूबसूरत नहीं है. आज हम आपको उनकी जिंदगी का सबसे हसीन पहलू तस्वीरों के जरिए दिखाएंगे. आखिर किस तरह चार साल की उम्र से एक्टिंग जगत में कदम रखने वाली ये अदाकारा अपने जीवन के आखिरी वक्त तक परदे और लोगों के दिलों में छाई रहीं.
अपने 54 साल के जीवन में श्रीदेवी हमेशा पेज 3 का हिस्सा रहीं. उनके फैंस उनके चाहने वाले कभी कम ना हुए. श्रीदेवी दुनिया को अलविदा कहने के बाद भी अपनी फिल्मों के जरिए हमारे बीच रहेंगी.
इंग्लिश-विंग्लिश श्रीदेवी का धमाकेदार कमबैक साबित हुई. फिल्म ने कमाई के साथ ही क्रिटिक्स को भी खुश कर दिया.
शादी के बाद 1997 में फिल्म जुदाई में काम करने के बाद श्रीदेवी ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया और घर परिवार में मशगूल हो गईं. तकरीबन 15 साल बाद साल 2012 में श्रीदेवी ने एक बार फिर बॉलीवुड का रुख किया और फिल्म इंग्लिश-विंग्लिश में एक दमदार हाउस वाइफ के किरदार में नजर आईं.
ये अदाकारा हमेशा ही खबरो में रहीं. इसलिए श्रीदेवी के लिए कहा जाता है कि उनका दौैर कभी खत्म नहीं हुआ.
फिल्म की कामयाबी का दूसरा नाम श्रीदेवी को माना जाता रहा.
श्रीदेवी के करियर में मील का पत्थर साबित हुई फिल्म सदमा. इस फिल्म में श्रीदेवी के अभिनय का पूरे बॉलीवुड ने लोहा माना.
लैक्मे फैशन वीक जहां बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियां रैंप पर चला करती है. फिल्मों से दूर होने के बावजूद वह ड्रेस डिजाइनर्स की पहली पसंद रहीं.
बॉलीवुड में श्रीदेवी की पहली फिल्म सोलवां सावन रहीं. बॉलीवुड में श्रीदेवी और जितेंद्र की जोड़ी सुपर हिट मानी जाने लगी.
श्रीदेवी देखते ही देखते सुपरस्टार बन गईं. हर मैगजीन और पेज 3 में उनकी तस्वीर छपना मानों आम बात हो गई.
श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को तामिलनाडु के एक तमिल परिवार में हुआ. श्रीदेवी ने महज 4 साल की उम्र से ही बतौर बाल कलाकार एक्टिंग के फील्ड में कदम रख दिया था. साल 1967 से 1975 तक श्रीदेवी ने बतौर बाल कलाकार काम किया