...और अपने आखिरी सफर पर निकल पड़ी चांदनी, देखें श्रीदेवी की अंतिम यात्रा की PHOTOS
परिवार अभी तक ये समझ ही नहीं पा रहा है कि आखिर ये कैसे और क्यों हो गया. लेकिन इस दुख की घड़ी में परिवार एक जुट नजर आ रहा है और सभी एक दूसरे को हिम्मत देते दिख रहे हैं.
सारे गिले शिकवे भूल सौतेले बेटे अर्जुन भी इस दुख की घड़ी में अपनी बहनों और पिता के साथ खड़े हैं और इस दुख की घड़ी में उन्हें ढांढस बंधा रहे हैं.
श्रीदेवी की इस अंतिम यात्रा में उनके फैंस का हूजूम भी सड़कों पर उतर आया है अपनी चांदवी को अंतिम विदाई देने के लिए.
पूरा परिवार दुख से टूटा हुआ नजर आ रहा है. बता दें कि श्रीदेवी को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई जा रही है.
इस तस्वीर में श्रीदेवी का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा हुआ है. इस तस्वीर में उनके पति बोनी कपूर, बेटी जाह्नवी और खुशी भी नजर आ रही हैं.
अपनी मां और पत्नी को खोने के बाद बोनी और दोनों बेटियों का रो-रो कर बुरा हाल है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह श्रीदेवी की मौत ने इस परिवार को अंदर से तोड़ दिया है.
बॉलीवुड की चांदनी अपने आखिरी सफर पर निकल चुकीं हैं. अपने परिवार और जान से प्यारी दोनों बेटियों को अकेला छोड़कर अब श्रीदेवी इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए छोड़कर जा चुकी हैं.
ये है रूप की रानी की वो आखिरी तस्वीर जिसे देखकर इस बात का यकीन करना और भी मुश्किल हो जाता है कि वो अब हमारे बीच नहीं रही.