Spotted: ग्रीन आउटफिट में एक दूसरे को कॉम्पिटिशन देती दिखीं दिशा और जाह्नवी, देखें तस्वीरें
एबीपी न्यूज़ | 12 Oct 2019 02:01 PM (IST)
1
इस दौरान दिशा ने फैंस के साथ कई तस्वीरें भी क्लिक करवाईं.
2
सभी तस्वीरें - मानव मंगलानी
3
वहीं दिशा की बात करें तो उन्होंने हमेशा की तरह अपने मेकअप को काफी लाइट और कैजुअल रखा.
4
साथ ही इस दौरान उन्होंने ट्रांसपेरेंट ग्लासेस भी कैरी किए थे.
5
जाह्ववी कपूर ने अपनी इस आउटफिट को बेहद कैजुअल अंदाज में कैरी किया. उन्होंने इसके साथ सफेद रंग के स्निकरस कैरी किए थे.
6
वहीं, जाह्नवी कपूर भी इसी से मिलती-जुलती ग्रीन कलर की ड्रेस पहने नजर आईं.
7
इस दौरान दोनों ही एक्ट्रेसेस में जो चीज कॉमन नजर आई वो थी इनकी आउटफिट्स. असल में दोनों ही एक्ट्रेसेस ग्रीन कलर की आउटफिट में नजर आईं.
8
जहां दिशा पाटनी ब्लू बॉयफ्रेंड रिप्ड जिंस के साथ ग्रीन कलर का क्रॉप टॉप पहने नजर आईं.
9
दिशा पाटनी और जाह्नवी कपूर को बीती रात मुंबई में अलग-अलग जगह स्पॉट किया गया.