PHOTOS: शादी से पहले पार्टी करती दिखीं प्रियंका चोपड़ा, निक के भाई-भाभी बने खास गेस्ट
प्रियंका चोपड़ा की शादी में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं. ऐसे में पीसी अपने काम के साथ -साथ जमकर पार्टी भी करती दिख रही हैं. बीती रात प्रियंका ने अपने कुछ खास दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ जमकर पार्टी की.
परिणीति यहां काफी सिंपल अंदाज में नजर आईं.
इसके अलावा पार्टी में प्रियंका की बहन और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा भी पहुंची.
प्रियंका-निक की शादी में हिस्सा लेने के लिए ये दोनों कल ही मुंबई पहुंचे हैं.
इस पार्टी के सबसे खास मेहमान थे निक जोनास के भाई जो जोनास और उनक मंगेतर सोफी टर्नर.
बेहद खूबसूरत शाइनी वन पीस में प्रियंका चोपड़ा मंगेतर के साथ पार्टी करने पहुंची. इस दौरान निक काफी सिंपल अंदाज में नजर आए.
पार्टी करने पहुंचे प्रियंका और निक ने पैपराजी के लिए पोज भी किया.
आलिया भट्ट भी इस पार्टी में खास अंदाज में पहुंची . (सभी तस्वीरें -मानव मंगलानी )
परिणीति के अलावा प्रियंका ने अपने इस खास पार्टी में आलिया भट्ट को भी इन्वाइट किया था.