Soorma Special Screening: सूरमा देखने पहुंचे कई बड़े सितारे, देखें मस्ती करती तस्वीरें आईं सामने
(Photo: Manav Mangalani)
अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह इस फिल्म की को-प्रोड्यूसर हैं. वो इस मौके पर कुछ इसअंदाज में मुस्कुराती नज़र आईं.
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
कल सिनेमाघरों में हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह पर बनी फिल्म सूरमा रिलीज हो रही है. कल मुंबई में इस फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई जिसमें कई बड़े सितारे पहुंचे.
इस फिल्म में अंगद बेदी भी दिखेंगे. यहां पर उन्होंने चित्रांगदा के साथ पोज दिया.-
आगे देखिए और भी तस्वीरें
(Photo: Manav Mangalani)
दंगल फेम एक्टर अपारशक्ति खुराना भी दिव्या दत्ता के साथ दिखे.
अभिनेत्री सागरिका इस मौके पर पति जहीर खान के साथ पहुंची.
यहां पर दिव्या दत्ता और सागरिका एक दूसरे से बातचीत करती दिखीं.
सागरिका यहां पर ज़रीना वहान से मुलाकात करती दिखीं.
अंगद बेदी और ऋचा चड्ढ़ा यहां बहुत ही गंभीर मुद्रा में डिस्कसन करते दिखे.
जहीर खान और सागरिका से बातचीत करते अंगद बेदी...